६८ वाँ हिंदी दिवस समारोह
१४ सितंबर,२०१७ यह दिन शिवांजली शिक्षण संस्था संचलित,इंग्लिश मिडीयम स्कूल में हिंदी दिवस समारोह के रूप में विविध गतिविधियों द्वारा बडी धूमधाम से मनाया गया I इस दिन की शुरुआत सर्वप्रथम पाठशाला के परिपाठ (राष्ट्रगीत,प्रार्थना, दिनविशेष,सुविचार बोध कथा) से हुई I
इस समारोह में पाठशाला के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री.यादव एस.के.सर तथा उपप्रधानाचार्या सौ.बांदल व्ही. व्ही.टीचर,सौ.साळूंखे के.ए. टीचर प्रमुख उपस्थिती के रूप में थेंI इनके करकमलों द्वारा दीपप्रज्वलन और सरस्वतीपूजन से समारोह की शुरुआत हो गईI
इस अवसर पर हिंदी परीक्षाओं तथा प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया I हिंदी दिन के शुभ अवसर पर पाठशाला में ‘चमकते सितारों के रंगीन नजारें’ शीर्षक के अंतर्गत ‘हिंदी कृतियुक्त प्रदर्शनी’ का भी आयोजन किया गया थाI छात्रों ने बधाई कार्ड,पुष्पगुच्छ,कविता लेखन,संदेश फलक,किसान तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर आधारित चित्र बनाकर समारोह की रौनक बढाई I यही प्रदर्शनी हिंदी दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण बन गई I इस समारोह में नाटिका,गीतगायन,एकांकी,आदि द्वारा छात्रों के कलागुणों का प्रकटीकरण किया गया I इस समारोह में अध्यापक और छात्रों ने हिंदी भाषा का महत्त्व स्पष्ट किया I
इस हिंदी दिवस समारोह के लिए पाठशाला के प्रधानाचार्यजी, उपप्रधानाचार्या सभी अध्यापक,छात्रों तथा कर्मचारियों का सहयोग मिला I
अंत में पसायदान के बाद यह हिंदी दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I
“जय हिंद! जय हिंदी!”
धन्यवाद
६८ वाँ हिंदी दिवस समारोह
विभाग प्रमुख
सौ.सावंत एस आर.
श्री.माने एस.डी.